सहारनपुर, मई 18 -- सहारनपुर मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय परिसर समेत उससे संबद्ध सभी महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। यह अवकाश 22 मई से 5 जुलाई तक रहेगा। विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर विमला वाई ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अवकाश के दौरान विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होती रहेंगी। इस अवधि में जिन शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा या प्रवेश प्रक्रिया में लगाई जाएगी, उन्हें एक कार्यदिवस के बदले एक प्रतिकार अवकाश प्रदान किया जाएगा। यह अवकाश महाविद्यालय स्तर पर प्राचार्य द्वारा समायोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...