बाराबंकी, मई 5 -- रामसनेहीघाट। विश्व हिंदू परिषद रामसनेहीघाट की जिला योजना बैठक रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामसनेही घाट में आयोजित हुई। बैठक की शुरुवात जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मुन्ना ने दीप प्रज्वलन करके किया। श्री मुन्ना की अध्यक्षता में विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने मई जून माह में होने वाले बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और परिषद शिक्षा वर्ग में जाने वाले प्रतिभागियों से संवाद किया। कहा कि दुर्गा वाहिनी का अवध प्रान्त का वर्ग 22 मई से 29 मई तक सिटी ग्रुप ऑफ कॉलेज लक्षबर बजहा में होना है। जिसमें 25 जिले की दुर्गा वाहिनी की बहनें प्रतिभाग करेंगी। जिले में सेवा कार्य, सत्संग व बाल संस्कार कार्यक्रम किस प्रकार संचालित हों, इसकी योजना भी बताई। अनुमोदन पर जिला मंत्री मनोज तिवारी ने कुछ कार...