देवघर, मई 18 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत शंकरपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवनिर्मित स्टेशन भवन का उद्घाटन आगामी 22 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन माध्यम से करेंगे। यह उद्घाटन देशभर के अन्य रेलवे स्टेशनों के साथ संयुक्त रूप से किया जाएगा। शनिवार को उद्घाटन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक चेतनानंद सिंह अपने अधीनस्थ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति, यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, सुरक्षा व्यवस्था तथा तकनीकी पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की। डीआरएम ने स्टेशन के निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करने के लिए संतोष जताया...