मैनपुरी, अगस्त 7 -- क्षेत्र के ग्राम भनऊ में काली नदी के किनारे ग्राम सभा की 40 बीघा बंजर भूमि पर जनपद एटा के ग्राम बलीपुरा के लोगों ने कब्जा कर लिया था। मामले की शिकायत ग्राम प्रधान भनऊ ने उच्चाधिकारियों से की तो जमीन की नापजोख कराई गई। भूमि पर पानी भरा होने के कारण 22 बीघा भूमि को कब्जामुक्त कराया जा सका। गुरुवार को एसडीएम भोगांव संध्या शर्मा, नायब तहसीलदार अजय कुमार, लेखपाल राहुल गुप्ता व अभियंता सुशील कुमार मौके पर पहुंचे और जमीन की नापजोख कराई। ग्राम भनऊ में 40 बीघा शमशान की भूमि है। गुरुवार को राजस्व टीम ने 22 बीघा भूमि को मुक्त करा लिया। जमीन पर गांव के लोग कई वर्ष से दाह संस्कार करते आ रहे थे। जमीन पर पड़ोसी जनपद एटा के लोगों ने अपना कब्जा कर लिया और उसमें फसल उगानी शुरू कर दी। जमीन को मुक्त कराने के बाद ग्राम प्रधान रजनीश राजपूत ...