नई दिल्ली, जुलाई 13 -- Dividend Stock: चर्चित कंपनी डीएलएफ लिमिटेड (DLF Limited) ने एक बार से डिविडेंड देने का फैसला किया। कंपनी 22वीं बार निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही है। इस डिविडेंड के लिए डीएलएफ ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि तय रिकॉर्ड डेट इसी महीने है। यह भी पढ़ें- 10 टुकड़ों में बंट जाएगा यह स्टॉक, इसी हफ्ते Ex-Split ट्रेड करेगी कंपनी1 शेयर पर 300 प्रतिशत का फायदा डीएलएफ लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 300 प्रतिशत का फायदा होगा। इस डिविडेंड का ऐलान कंपनी की तरफ से 19 मई की बोर्ड मीटिंग के बाद हुआ था। बता दें, आज यानी 13 जुलाई को डीएलएफ लिमिटेड ने डिविडे...