संभल, जुलाई 14 -- हयातनगर थाना क्षेत्र में सरकारी भूमि पर स्थित एक मजार को बिना किसी क्षति के सफलतापूर्वक पीछे शिफ्ट किया जा रहा है। यह मजार हजरत याकूब शाह अली चिश्ती की है, जो संभल-बहजोई मार्ग पर सड़क किनारे वर्षों से स्थित थी। कुछ समय पहले प्रशासन ने इसे सरकारी जमीन पर चिन्हित करते हुए हटाने का आदेश दिया था। विशेष बात यह रही कि मजार को तोड़े बिना ही जैक और अन्य हाईटेक उपकरणों की मदद से इसे 22 फीट पीछे शिफ्ट कर लिया गया। इस अनोखी और सराहनीय प्रक्रिया को रुड़की निवासी ठेकेदार दिलशाद हुसैन की देखरेख में अंजाम दिया गया, जिसे 10 लाख रुपये की लागत में यह कार्य सौंपा गया था। अब इसे सड़क से कुल 30 फीट पीछे ले जाने की योजना के तहत शेष शिफ्टिंग पर काम जारी है। स्थानीय लोगों और प्रशासन की आपसी समझ और तकनीक की मदद से यह कार्य बिना किसी विवाद के शां...