बरेली, नवम्बर 28 -- बरेली। यूजीसी ने 22 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी करते हुए इन विश्वविद्यालयों से सतर्क रहने को कहा है। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव हरीश चंद ने फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची को सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष व विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को भेजकर छात्रों को जागरूक करने को कहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि यह कदम छात्रों को जालसाजी से बचाने के लिए आवश्यक है। 22 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में उत्तर प्रदेश के चार, दिल्ली के सर्वाधिक 10, आंध्र प्रदेश के दो, केरल के दो, महाराष्ट्र का एक, पुडुचेरी का एक, पश्चिम बंगाल के दो विश्वविद्यालय शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...