दुमका, नवम्बर 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुमरो पंचायत के बसमत्ता गम्हरिया स्थित बाबा दुबे मंदिर परिसर में आगामी 22 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाले संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ को लेकर रविवार को भागवत प्रेमियों की बैठक हुई। बैठक में आसपास के विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने हेतु स्वेच्छा से अंशदान किया। श्रद्धालुओं ने बताया कि इस सात दिवसीय कथा का वाचन वृंदावन वासी राष्ट्रीय कथावाचक दुर्गेश नंदन जी महाराज द्वारा किया जाएगा। कथा के सुचारू संचालन के लिए भंडारा, बैठने की व्यवस्था, श्रद्धालुओं के आवागमन एवं कथा श्रवण स्थल की तैयारी को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। आयोजन समिति ने कहा कि कथा के पूर्व भिक्षा रथ भी निकाली जाएगी, जिसमें लोग अपनी श्रद्धा अनुसार सहयोग प...