मऊ, दिसम्बर 6 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के भोला रोड के समीप पुलिस ने 22 पाऊच अवैध कच्ची शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अपराध और अपराधियों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सुग्गी चौरी में मौजूद थी। इसी दौरान सूचना के बाद भोला रोड से कमरौली जाने वाले मार्ग पर पहुंची। जहां एक व्यक्ति बोरी में कुछ लेकर जाता दिखाई दिया। पुलिस ने पकड़कर तलाशी लिया तो इसके पास से 22 पाऊच बंटी बबली शराब बरामद की गई। पूछताछ में पकड़ा गया व्यक्ति अपना नाम स्थानीय थाना क्षेत्र के कमरौली निवासी विनोद कुमार बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...