मिर्जापुर, सितम्बर 23 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नवरात्र के प्रथम दिन मिशन शक्ति अभियान व सेवा पखवाड़ा के तहत महिला अस्पताल में नवजात बच्चियों के साथ केक काटकर कन्या जन्म उत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि एडीएम (नमामि गंगे) विजेता को जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने बुके और मिशन शक्ति का मोमेंटो देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को कन्या जन्म की बधाई देते हुए बच्चियों के स्वास्थ्य, शिक्षा आदि का विशेष ध्यान देने की बात कही। एक समय भोजन करें, लेकिन अपनी बच्चियों को अच्छी शिक्षा और संस्कार अवश्य दें । 22 नवजात बच्चियों के अभिभावकों को बेबी नेट बेड और बेबी किट वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया। विभागाध्यक्ष महिला अस्पताल डॉ. वंदना ने बच्चियों के स्वास्थ्य संबंधी व उनकी देखरेख की जानकारी दी। महिला सशक्तिकरण हब स...