बोकारो, नवम्बर 18 -- बोकारो। जैनामोड़ ग्रामीण जलापूर्ति योजना के खुंटरी स्तिथ पानी टंकी से रोजाना सुबह दस पंचायतों के घर घर मिलने वाला सप्लाई पानी को आगामी 22 नवंबर से सिस्टम में काम करने वाले आठ कर्मचारी बंद कर देंगे। बंद करने का कारण बहु पंचायत समिति से विगत पांच महीने से मानदेय का नहीं मिलना और तुपकाडीह पम्प हाउस समेत कई स्थानों पर मेन पाइप लाइन में लीकेज , घरेलू कनेक्शनों में लीकेज होने के कारण काम करने में परेशानी का होना बताया जाता है। कर्मी सरयू महतो , अरुण मरांडी , विशेस्वर ठाकुर , सत्यम मिश्रा , मुकेश महतो ने बताया कि पानी के चलते दिन रात काम करना पड़ता है। पम्प हाउस में लगा बिजली का कनेक्शन भी खराब है , जैसे तैसे मशीन चलाकर नहर से पानी उठा कर खुटरी फिल्टर प्लांट भेजते हैं। मेन पाइप लाइन में कई जगह लिकेज हो गया है । वितरण पाइप लगभग...