कानपुर, दिसम्बर 21 -- कानपुर देहात। आगामी 22 दिसम्बर से 9 जनवरी तक समस्त विकास खंडों में साढे़ दस बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में कई कंपनियां भाग लेगी। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि पुरुष बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए 22 दिसंबर से 9 जनवरी तक समस्त विकास खंडों प्रात: 10:30 बजे से नि:शुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें निजी क्षेत्र की जीडीएक्स सिक्योरिटी एंड फैसिलटी मैनेजमेन्ट इंडिया प्रा.लि. नोयडा द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। रोजगार मेला मलासा विकास खंड में 22 दिसंबर को आयोजित होगा। इसी प्रकार सरवनखेड़ा में 23 को, अमरौधा में 24 को, मैथा में 26 को, रसूलाबाद में 29 को, राजपुर में 5 जनवरी को, डेरापुर में 6 जनवरी को, संदलपुर में 7 जनवरी को, झींझक में 8 जनवरी को, अकबरपुर में 9 जनवरी 2026 को आयोजन होगा।

हिंदी ...