नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- Shyam Dhani Industries Limited IPO: मसालों के कारोबार से जुड़ी श्याम धानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपना एसएमई आईपीओ लेकर आ रही है। कंपनी इस इश्यू के जरिए कुल Rs.38.49 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। यह आईपीओ एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा। IPO का प्राइस बैंड Rs.65 से Rs.70 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का यह इश्यू 22 दिसंबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 दिसंबर 2025 को बंद होगा। QIB, NII और रिटेल तीनों कैटेगरी के निवेशक इसमें आवेदन कर सकेंगे। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर Rs.21 प्रीमियम पर उपलब्ध है।क्या है डिटेल श्याम धानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का IPO बुक बिल्ड इश्यू है, जिसमें पूरा पैसा फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाया जाएगा। इस IPO में रिटेल निवेशकों के लिए 35%, QIB के लिए 50% और HNI निवेशकों के लिए 1...