बोकारो, दिसम्बर 11 -- बुधवार को सिटी सेंटर सेक्टर 4 में फुटपाथ दुकानदारो ने बैठक की। इस दौरान अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ झुग्गी-झोंपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ कार्यकारिणी सदस्यों ने 22 दिसंबर को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। प्रदर्शन बोकारो इस्पात नगर सेवा भवन के समक्ष किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष संजय रजक ने की। मौके पर सचिव राजकुमार पासवान ने कहा कि विभिन्न कानूनों के तहत उजाड़े गये प्रभावितों का पुनर्वास होना चाहिए। मौके पर महासंघ के सह सचिव आजाद कुमार, कोषाध्यक्ष शंभु पासवान, उपाध्यक्ष गोविंद जायसवाल, अशोक कुमार, बिनोद सत्यार्थी, छोटेलाल, रामजी प्रसाद, सुमन सिंह मिट्ठू, अंसित सिंह, राजू, सुधीर कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...