नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- Gujarat Kidney & Super Speciality आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 19 दिसंबर 2025 को खुला था। कंपनी की तरफ से जारी किए प्रेस रिलीज के अनुसार एंकर निवेशकों को 8773120 शेयर जारी किए गए हैं। एंकर निवेशकों को कंपनी ने 114 प्रति शेयर के हिसाब से यह शेयर जारी किए गए हैं। सोमवार को रिटेल निवेशक कंपनी के आईपीओ पर दांव लगा पाएंगे।क्या है प्राइस बैंड? यह एक मेनबोर्ड सेगमेंट का आईपीओ है। कंपनी ने 108 रुपये से 114 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किा है। कंपनी ने 128 शेयरों का लॉट साइज बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14592 रुपये का इंवेस्टमेंट करना पड़ेगा। यह भी पढ़ें- 2026 में 150000 के पार जाएगा सोना! महज एक महीने में 8 हजार रुपये बढ़ा भाव Gujarat Kidney ...