सीतामढ़ी, अगस्त 21 -- सीतामढ़ी। डुमरा स्थित बुनियाद केन्द्र में संबल योजना अन्तर्गत दिव्यांगजनों को बैट्री से चलने वाली ट्राईसाइकिल दी गयी। जिला पदाधिकारी रिची पांडेय द्वारा 22 दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाईकिल से लाभान्वित किया गया। समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय द्वारा चलाई जा रही संबल योजना के तहत 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले वैसे चलन्त दिव्यांगजन जो रोजगार या पढ़ाई के उद्देश्य से 3 किमी या उससे अधिक की दूरी तय करते है। उन्हें बैट्री चालित ट्राईसाईकिल देने का प्रावधान है। वर्तमान में 22 लाभुकों को जिला पदाधिकारी द्वारा बैट्री चालित ट्राईसाईकिल वितरित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा दिव्यांगजनों का मनोबल एवं आत्मविश्वास बढ़ाते हुए अधिक से अधिक लाभुकों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने की बात कही गई। साथ ...