नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- असम के लोकप्रिय गायक एवं संगीतकार जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा ने लोगों से हैशटैग 'जस्टिस फॉर जुबिन गर्ग' के साथ सोशल मीडिया पर 'पोस्ट' साझा कर उनके पति के लिए न्याय की मांग करते रहने की अपील की। गरिमा ने कहा कि सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय जुबिन की मौत होने के 22 दिन बाद भी उनकी मौत से जुड़ी परिस्थितियों का खुलासा नहीं हो पाया है। उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया की शक्ति का इस्तेमाल करने और हैशटैग 'जस्टिस फॉर जुबिन गर्ग' के साथ 'पोस्ट' साझा करते रहने का आह्वान किया। गरिमा शुक्रवार देर रात गुवाहाटी के बाहरी इलाके कमरकुची में उस जगह गईं जहां गर्ग का अंतिम संस्कार किया गया था। उन्होंने अपने पति की मौत के मामले की त्वरित जांच किए जाने की अपील की। ​​वह जुबिन को श्रद्धांजलि देने के लिए आधी रात तक वहां एकत्र लोगों में श...