शाहजहांपुर, नवम्बर 30 -- दिल्ली से ट्रेन यात्रा के दौरान लापता हुआ सेना का जवान 22 दिन बाद बिहार के मुजफ्फरपुर में मिल गया, जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने राहत की सांस ली। जवान को लाने के लिए शाहजहांपुर जीआरपी ने सब-इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम को बिहार रवाना कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, सेना के इंजीनियरिंग विभाग में तैनात जवान सात नवंबर को स्पेशल ट्रेन संख्या 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस के बी-6 कोच में दिल्ली से लखनऊ के लिए यात्रा कर रहा था। घर न पहुंचने पर परिजनों ने चारबाग जीआरपी में गुमशुदगी दर्ज कराई। जवान की अंतिम लोकेशन तिलहर मिलने पर केस शाहजहांपुर जीआरपी को स्थानांतरित कर दिया गया। इसके बाद जीआरपी ने कई टीमें बनाकर सर्च ऑपरेशन चलाया, विभिन्न जिलों में पोस्टर चस्पा किए और रेलवे रूट पर गहन तलाश की, लेकिन जवान का कोई पता नहीं चला था...