आजमगढ़, नवम्बर 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जरमजेपुर गांव में तीन नवंबर की रात घर के बरामदे में सो रहे ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के 22 दिन बाद भी हत्यारों का सुराग नहीं लगा है। घटना को लेकर पुलिस उलझी हुई है। पुलिस की तीन टीमें विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही हैं, लेकिन अभी कोई सफलता नहीं मिल सकी है। तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जरमजेपुर (कान्ही) गांव निवासी रामजीत यादव उर्फ चत्ते ट्रैक्टर चलाते थे। तीन नंबर की रात 11 बजे धान की मड़ाई कर घर लौटे थे। खाना खाने के बाद घर के बरामदे में सो रहे थे। रात करीब ढाई बजे बाइक से आए एक बदमाश ने उनके सीने में गोली मार दी। घटना के बाद बदमाश फरार हो गया। दूसरे दिन पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। गांव के लोगों से घटना की जानकारी ली। घटना के कारणों को तलाश की...