जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- आखिरकार 22 दिन बाद सुनील गोप को उनके सात लाख रुपये वापस मिल गए। रुपये छुड़ाने के लिए सरायकेला-खरसावां के राजनगर थाना क्षेत्र के नागा तुमुंग गांव के सुनील 22 दिन से दर-दर भटकते रहे। मजिस्ट्रेट और राजनगर पुलिस की गलती के कारण यह राज्यस्तरीय समस्या बन गई थी। मंगलवार को भी पैसे आसानी से नहीं मिले। सरायकेला के उपायुक्त ने आदेश दे किया। एसपी को इसकी जानकारी दे दी। एसपी ने थाना को सूचित किया, परंतु थाना जाने पर थानेदार ने कहा कि मामला पुराने थाना प्रभारी के समय का है। वे मालखाना में हाथ नहीं लगा सकते। तब सुनील गोप उल्टे पांव भागकर पुन: सरायकेला गए। वहां डीसी को फिर मामले की जानकारी दी। तब डीसी ने एसपी से बात की और इसे गंभीरता से लेने को कहा। इसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया और वहां पहुंचने पर शाम में मालखाना...