गोपालगंज, फरवरी 21 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता भारत चीनी मिल सिधवलिया में गन्ने का पेराई सत्र 2024-25 जल्द ही समाप्त होगा। मिल प्रबंधन ने किसानों से गन्ना 22 फरवरी तक ही चीनी मिल में आपूर्ति करने की अपील की है। अन्यथा मिल बंद हो जाने पर शेष गन्ने के लिए प्रबंधन की जिम्मेदारी नहीं होगी। पेराई सत्र के विगत 93 दिनों के दौरान 50 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई है। समापन तक 55 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई होने की संभावना है। बताया गया कि मिल में इस वर्ष पांच लाख क्विंटल से अधिक चीनी का उत्पादन होने की संभावना है। अब तक 4.60 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया है। प्रतिदिन पांच हजार क्विंटल चीनी का उत्पादन किया जा रहा है। वीपी केन संजीव शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से मिल गेट पर गन्ने का चालान फ्री कर खरीदारी करने के बावजूद चीनी मिल को अपनी ...