भागलपुर, जून 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सरकारी स्कूलों में दो से 21 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। गर्मी की छुट्टी के दौरान स्कूलों में कक्षाएं स्थगित रहेंगी। हालांकि इस दौरान छात्र और शिक्षक स्कूल नहीं आएंगे, लेकिन विभाग की ओर से प्रधानाध्यापकों को स्कूल आने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान वह जरूरी कार्यों का निपटारा करेंगे। कार्य की अधिकता होने की सूरत में वह विशेष परिस्थिति में शिक्षक को भी बुला सकेंगे। इधर, गर्मी की छुट्टियों के दौरान पहली बार स्कूली छात्रों को होम वर्क के रूप में असाइनमेंट दिया गया है। इसकी जांच 23 जून को स्कूल खुलने के बाद की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...