नई दिल्ली, जून 17 -- Budh Rashifal Mercury Transit 2025: कुछ ही दिनों में बुध अपनी चाल बदलने वाले हैं। बुध जब कुंडली में मजबूत होते हैं तो करियर और बिजनेस की स्थिति अच्छी रहती है। बुध चंद्रमा की राशि में गोचर करेंगे। 22 जून 2025 रविवार को रात 09:33 बजे बुध का कर्क राशि में प्रवेश होगा, जो चंद्र देव की राशि है। बुध का गोचर कुछ राशियों के लिए अच्छा वक्त लाएगा तो कुछ के लिए टाइम मुश्किल साबित होगा। आइए जानते हैं बुध के इस गोचर से किन राशियों को प्रॉफिट हो सकता है-21 जून से शुरू होगा इन राशियों का अच्छा टाइम, जब बुध करेंगे कर्क गोचरकर्क राशि बुध का कर्क राशि में राशि परिवर्तन इस राशि वालों के लिए बेहद ही शुभ माना जा रहा है। सिंगल जातकों को प्यार की तलाश में गुड न्यूज मिल सकती है। नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए ये समय काफी लकी रहेगा। वहीं, मै...