दुमका, जुलाई 6 -- नोनीहाट, प्रतिनिधि। नोनीहाट सुखजोरा नाग मंदिर में 22 जून से चल रही नाग बाबा की विशेष पूजा 7 जुलाई को मेला के साथ संपन्न होगी। इस आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। मंदिर में नाग बाबा की पूजा के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है, जो अपनी आस्था और विश्वास के साथ बाबा के दर्शन करने आते हैं। 22 जून से 7 जुलाई तक चलने वाली इस विशेष पूजा में नाग बाबा की आराधना और पूजन किया जाता है। 7 जुलाई को मेले के साथ इस पूजा का समापन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। इस एकदिवसीय मेले में भक्तों का जमावड़ा लगता है, जो नाग बाबा की भक्ति और आस्था का प्रतीक है। मेले और पूजा की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं, जिसमें सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। ¹

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...