गोरखपुर, जुलाई 18 -- गोरखपुर। शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में दर्शकों के घूमने के समय में बदलाव कर दिया गया है। अब दर्शक शाम छह बजे तक चिड़ियाघर में घूमकर जानवरों को देख सकेंगे। 22 जुलाई से नई समय सारिणी लागू की जाएगी। प्राणि उद्यान के निदेशक विकास यादव ने बताया कि अभी दर्शकों के लिए मुख्य प्रवेश द्वार, टिकट काउंटर खोलने का समय सुबह नौ बजे और अंतिम प्रवेश टिकट जारी करने का समय शाम पांच बजे तक निर्धारित है। ग्रीष्म काल एवं दिन बड़ा होने के दृष्टिगत इसमें आंशिक संशोधन किया जा रहा है। अब अंतिम टिकट शाम छह बजे तक जारी हो सकेगा। यह संशोधन 22 जुलाई से प्रभावी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...