प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- प्रयागराज। जर्जर भवनों में संचालित सरकारी भवनों में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए यह राहत वाली खबर है। अब इन भवनों को बदला जाएगा। पहले कर्मचारियों को सरकारी भवन में शिफ्ट किया जाएगा। नए भवन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। सदर तहसील, डीएसओ कार्यालय, विपणन कार्यालय, सहायक निबंधक प्रथम के कार्यालय लगभग 100 साल से अधिक पुराने भवनों में संचालित हैं। इसके लिए अफसरों की ओर से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को सूची दी गई थी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने भवनों का सत्यापन कर यहां पर बदलाव के लिए कहा था। सभी तहसीलों को मिलाकर 22 भवन ऐसे हैं, जिन्हें मरम्मत की जरूरत है। इसमें तहसील मुख्यालय के भवन शामिल हैं। पंचायत भवन भी जर्जर अवस्था में है। अफसरों ने बताया कि इन भवनों में कुल मिलाकर 1300 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। जबकि र...