मैनपुरी, जून 3 -- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा, साधारण सभा, खुला अधिवेशन 22 जून को लखनऊ में आयोजित होगा। अधिवेशन में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने के लिए अपील की गई है। मंगलवार को महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू ने ग्राम औडेन्य मंडल में जिलाध्यक्ष राजेश चौहान के आवास पर पहुंचकर बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू ने कहा कि 22 जून को लखनऊ में क्षत्रिय अधिवेशन हो रहा है। क्षत्रियों को सामूहिक एकता दिखानी होगी। एकजुटता से ही किसी समाज या राष्ट्र का भला हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत तभी हिन्दू राष्ट्र बनेगा जब क्षत्रिय केसरिया झंडा और हाथ में डंडा लेकर निकलेगा। उन्होंने जनपद के लोगों से अधिक संख्या में अधिवेशन में भाग लेने का आवाह्न किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...