लखीसराय, नवम्बर 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व वाले किऊल महोत्सव को पिछले वर्ष राजकीय महोत्सव का दर्जा मिलने के बाद तैयारियों में नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला प्रशासन ने 22 जनवरी से प्रस्तावित तीन दिवसीय किऊल महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को दुर्गा मंदिर समिति के सदस्य नवल मंडल एवं उनके सहयोगी ने डीएम से मुलाकात कर महोत्सव की रूपरेखा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा अन्य गतिविधियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मुलाकात के दौरान पिछले वर्ष महोत्सव के आयोजन के दौरान आई कुछ कमियों और परेशानियों पर भी चर्चा की। इन कमियों को दूर करते हुए इस वर्ष के आयोजन को और भव्य तथा सुव्यवस्थित बनाने को लेकर कई बिंदुओं पर दिशा-निर्देश मिले। डीएम ने समिति सदस्यों से कहा कि महोत्सव को...