बरेली, जनवरी 22 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित किए जा रहे विराट हिंदू सम्मेलन से पूर्व बुधवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में युवा और व्यापारियों ने भी भागीदारी की। शोभायात्रा का आरंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर प्रचारक मयंक साधु ने हरी झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा प्रभारी अनिल पाटिल ने कहा कि हिंदुत्व कोई राजनीतिक नारा नहीं, बल्कि इस हिंदूराष्ट्र की आत्मा है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदवी स्वराज की स्थापना कर यह सिद्ध किया कि हिंदू समाज जब जब संगठित होता है, तो कोई भी ताकत उसे दबा नहीं सकती। आरएसएस के भाग प्रचारक आदित्य अविरल ने कहा कि आवश्यकता है कि हिंदू समाज अपनी पहचान को लेकर संकोच छोड़े जातिवाद छोड़े और गर्व के साथ अपने महापुरुषों, हिंदू संस्कृति और इतिहास को आग...