भागलपुर, जुलाई 26 -- पीरपैंती के ईशीपुर बाराहाट फीडर क्षेत्र में गुरुवार की सुबह 11 बजे से बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जो 22 घंटे बाद शुक्रवार की सुबह 9:05 बजे बहाल हुई। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिली। रात भर अंधेरा और भीषण गर्मी के कारण लोग रतजगा करने को मजबूर रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि गर्मी असहनीय थी और हवा भी नहीं चल रही थी। बिजली संकट का कारण कहलगांव एनटीपीसी से ललमटिया (झारखंड) जाने वाला 1.32 लाख वोल्ट का तार 33 केवी लाइन पर गिरना था, जिससे बिहार और झारखंड के कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...