बलिया, जुलाई 20 -- रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। सरयू नदी में नहाते समय शनिवार की शाम एक किशोर डूब गया। उसका शव रविवार को करीब 22 घंटे बाद पानी से बरामद हो सका। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के झरकटहां निवासी 17 वर्षीय मंदीप ठाकुर अपने दो दोस्तों गांव के ही बंसत और लालू के साथ शनिवार की शाम सरयू नदी में नहाने गया था। साइकिल से पहुंचे तीनों नदी में नवकागांव के डयनिया ढाला के पास नदी में स्नान कर रहे थे। इसी बीच किसी प्रकार गहरे पानी में जाकर मंदीप डूब गया। मौजूद दोनों किशोरों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंच गये। इसकी सूचना मिलते ही एसओ संजय कुमार मिश्र मौके पर पहुंच गये। हालांकि अंधेरा हो जाने के कारण खोजबीन नहीं हो सकी। रविवार की सुबह खबर पाकर पहुंची एनडीआरएफ तलाशी अभियान चला रही थ...