जामताड़ा, नवम्बर 21 -- 22 घंटे बाद बच्चे के लौटने से परिजनों में खुशी व राहत मिहिजाम, प्रतिनिधि। रेलनगरी चित्तरंजन में गुरुवार से लापता हुआ बुर्णपुर रिवर साइड स्कूल की 8वीं कक्षा का छात्र सौमिक पाल आखिरकार 22 घंटे बाद शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे खुद ही घर लौट आया। बच्चे के लौटते ही परिवार में खुशी और राहत की लहर दौड़ गई, जबकि रातभर रोते-बिलखते परिजनों ने भगवान का शुक्रिया अदा किया। सौमिक पाल, चिरेका कर्मी बबलू पाल का पुत्र है। गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे स्कूल से अपने आवास स्ट्रीट नंबर 37, क्वार्टर नंबर 47सी पहुंचा था। घर पहुंचने पर खाना खाने को लेकर पिता द्वारा डांटे जाने के बाद वह शाम करीब 4 बजे कल्याणग्राम निवासी अपने सहपाठी सागनिक के साथ बिना किसी को बताए पैदल ही घर से निकल गया। पहले घरवालों को लगा कि वह खेलने गया होगा, लेकिन जब देर शा...