पीलीभीत, जनवरी 30 -- पीलीभीत। झूसी से चलकर कासगंज तक जाने वाली कुंभ स्पेशल अपने निर्धारित समय से करीब 22 घंटा देरी से गुरुवार को पीलीभीत जंक्शन पहुंची। ट्रेन आने पर कम ही यात्री इस पर दिखाई दिए। अधिकांश डिब्बे खाली पड़े रहे। संभावना जताई जा रही है कि कुंभ में हुए हादसे के चलते यह ट्रेन देरी से आई। प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। काठगोदाम से झूसी और कासगंज से झूसी दो स्पेशल ट्रेन पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी होते हुए संचालित हो रहीं हैं। गत दिवस प्रयागराज में हादसा भी हो गया था। इसके चलते लोगों में अफरा तफरी का माहौल भी रहा था। झांसी से कासगंज तक जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन पर भी इसका असर होने की संभावना जताई जा रही है। ट्रेन अपने निर्धारित समय बुधवार 1:40 की वजह गुरुवार को करीब 12:30 बजे 22 घंटा देरी से ...