जामताड़ा, मार्च 1 -- नारायणपुर। प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नारायणपुर प्रखंड के रधुनाथपुर समेत कुल 22 गांव में शनिवार को नियमित टीकाकरण शिविर लगाया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर की एएनएम ने नारायणपुर प्रखंड के रधुनाथपुर, नारोडीह, बुधुडीह, कालीपहाड़ी, सबनपुर, नयाडीह, भगवानपुर, रधुनाथपुर, डोकीडीह, चरकपानी, कठडाबर, बनखंजो, कानाडीह, लखनपुर, बंदरचुंवा, अमजोरा सहित विभिन्न गांवों में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को टीकाकरण का फायदे बताकर टीका दिया। जिसमें एएनएम ने उक्त टीकाकरण शिविर में ओपीभी, रोटा, पेन्टा, एमआर, डीपीडी बूस्टर आदि का टीका दिया। इसके पश्चात एएनएम ने गांव की महिलाओं को परिवार नियोजन की विधि अपनाने को लेकर उन्हें जागरुक कर परिवार नियोजन के अस्थाई उपाय अ...