गुमला, जून 21 -- गुमला। जन विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित निराला हॉस्पिटल, कुम्हार टोली में 22 जून को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में शंकर नेत्रालय चेन्नई के प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉ. एस कुमार ,नेत्र सर्जन डॉ. आर कुमार और रांची की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलू कुमारी अपनी सेवाएं देंगी। इस शिविर में मोतियाबिंद के अलावा रेटीना, आंसू की थैली, हरेजियम, कलेजियन आदि रोगों का भी ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर के अंत में मरीजों को चश्मा एवं आवश्यक दवाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...