हाथरस, सितम्बर 21 -- हाथरस। इस वर्ष 5149 वां श्री अग्रसेन जयंती शोभायात्रा 22 सितंबर दिन सोमवार को सुबह दस बजे से अग्रवाल धर्मशाला चावड़ गेट हाथरस पर हवन, पूजन एवं ध्वजारोहण होगा। शाम को चार बजे शहर के अंगूमल धर्मशलाा से भव्य शोभायात्रा का आयेाजन शाम चार बजे किया जाएगा। ये बातें श्री अग्रवाल सभा (रजि.) सभा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि महाराज अग्रसेन की शोभायात्रा का शुभारंभ सादाबाद गेट से शुरू होकर सब्जी मंडी, नयागंज, मोती बाजार ,लोहट बाजार रूई की मंडी, नाजिहाई बाजार, घंटाघर, बुर्ज वाला कुआं, घास मंडी स्टेट बैंक रोड गांधी चौक, घास मंडी से चिंताहरण रोड मोहनगंज, बेनीगंज, रामलीला मैदान, बागला मार्ग, सासनी गेट, गुड़हाई बाजार, पसरटटा बाजार से होती हुई अग्रवाल धर्मशाला चावड़ गेट पर शोभायात्रा का समापन ह...