कटिहार, फरवरी 18 -- कटिहार, एक संवाददाता महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने कामाख्या-टूण्डला और टूण्डला-कटिहार एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि स्पेशल ट्रेन नंबर 05811 नहरलगुन-टूण्डला स्पेशल एक्सप्रेस 22 फरवरी को किशनगंज स्टेशन पर सुबह 6.35बजे, कटिहार सुबह 8.45 बजे नवगछिया सुबह 9.47 बजे खगड़िया सुबह 10.45 बजे पहुंचेगी। इसके बाद बेगुसराय, बरौनी जंक्शन, हाजीपुर, पाटलीपुत्रा, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागरांज जंक्शन प र दूसरे दिन रात के 11.10 बजे पहंुचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन टूण्डला स्टेशन से सुबह 11.20 बजे खुलकर कटिहार स्टेशन पर सुबह 11.40 बजे पहुंचेगी। आज प्रयाग राज के लिए इन ट्रेनों का होगी परिचालन सीनियर डीसीएम धीरज...