कानपुर, जुलाई 21 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर ओलंपिक संघ की ओर से चल रहे यूथ ओलंपिक 2025 सीजन-3 की कई प्रतियोगिताएं बारिश के कारण स्थगित हो गई थीं। सोमवार को बैठक के बाद आयोजकों ने स्थगित प्रतियोगिताओं की नई तिथि की घोषणा कर दी है। कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव डॉ. रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि जूडो प्रतियोगिता 22 जुलाई को ओईएफ इंटर कॉलेज अर्मापुर में होगी। एथलेटिक्स और आर्चरी प्रतियोगिता 23 जुलाई को पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में आयोजित की जाएगी। योग प्रतियोगिता 23 जुलाई को जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में होगी। समापन समारोह 24 जुलाई को द स्पोर्ट्स हब में होगा, जहां सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...