गोपालगंज, मई 18 -- गोपालगंज। गोपालगंज में खरीफ अभियान 2025 की शुरुआत जिला कर्मशाला से 22 मई को होगा। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमनने बताया कि 19 मई को राज्य स्तरीय कर्मशाला होना है। इसके बाद 22 मई को जिला स्तरीय कर्मशाला से जिले में खरीफ की खेती को लेकर अभियान शुरू कर दिया जाएगा। इसके तहत बीज वितरण के अलावा किसानों को जलवायु अनुकूल कृषि, मोटे अनाज की खेती, खरीफ मक्का के लाभ सहित बीज पर मिलने वाले अनुदान ओर खरीफ को लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस बार अभियान के तहत फलदार वृक्षों का क्षेत्र विस्तार, खरीफ प्याज, टमाटर, मिर्चा, हल्दी, अदरक के कलस्टर में खेती को बढ़ावा देने पर भी बल दिया जाएगा। 230 उर्वरक विक्रतओं को दी गई नई पॉस मशीन फोटो नं. 50- उर्वरक विक्रेता ...