सीतामढ़ी, जुलाई 20 -- सीतामढ़ी। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन अपने आठ सूत्री मांगों को लेकर 22 को विधानसभा व सीएम का घेराव करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर शनिवार को रीगा रोड स्थित एक निजी भवन में जिले के 250 से अधिक डीलरो की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा ने की।जिसमे प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह के आह्वाहन पर लंबित आठ सूत्री मांगों को पूरा कराने के लिए 22 जुलाई पटना के गर्दनीबाग में होने वाले विशाल महाधरना में शामिल होकर विधानसभा व मुख्यमंत्री के घेराव करने का निर्णय लिया गया।साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी विधानसभा के चुनाव में सरकार का विरोध किया जाएगा। जिसमे मुख्य मांगों में डीलर को 30 हजार मानदेय,दुकान चलाने में 300 रुपए का कमीशन, लाइसेंस को रद्द नहीं कर पूर्व के निलंबन प्रक्रिया को शुरू करने,लाइस...