सिमडेगा, सितम्बर 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला दुर्गा पूजा समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को आनंद भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता ओमप्रकाश साहू ने की। बैठक में जिले के सभी प्रखंडो से पूजा समिति के पदधारी शामिल हुए थे। मौके पर शारदीय नवरात्र का त्योहार धूमधाम उत्साह और आस्था के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से पूजन कार्य में एकरुपता और समन्वय लाने का निर्णय लेते हुए 22 सितम्बर को कलश स्थापना और तीन अक्तूबर को शोभायात्रा के माध्यम से प्रतिमाओं का विसर्जन करने का निर्णय हुआ। इसके अलावा पंडालो में सुरक्षा की व्यवस्था, श्रद्धालु के आने और लौटने की व्यवस्था, महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर भी आवश्यक चर्चा की गई। बैठक में कहा गया की पूजन कार्य पूरी तरह से वैदिक रीति रिवाज एवं पुरोहित...