मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के 22 कॉलेजों ने छात्र-छात्राओं का परीक्षा आवेदन और शुल्क जमा नहीं किया है। कॉलेजों की इस लापरवाही के कारण समय पर स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा नहीं हो सकेगी। विवि परीक्षा नियंत्रक ने 24 घंटे का समय इन सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को दिया है। जिन कॉलेजों ने स्नातक पार्ट थ्री 2025 का परीक्षा प्रपत्र और शुल्क जमा नहीं किया है, उसमें मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी के कॉलेज शामिल हैं। परीक्षा नियंत्रक ने निर्देश दिया है कि प्रवेश पत्र शाखा में सात अगस्त तक अनिवार्य रूप से कागजात जमा करा दें। वैसे छात्र-छात्राएं जिनका पार्ट थ्री का परीक्षा फॉर्म भराया जा चुका है, लेकिन यूएमआईएस पर अपलोड करना छूट गया है, वैसे छात्र-छात्राओं का शुल्क भी जमा कर दें ताकि इनका एडमिट कार्ड जारी किया जा सके। ...