देवरिया, अक्टूबर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा एवं सहायक वन रक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को 22 केन्द्रो पर आयोजित होगी। केन्द्रो पर परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोग से आए समन्वयक पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार व जिला विद्यालय निरीक्षक शिव नरायण सिंह ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया है। सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा एवं सहायक वन रक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा की प्रारंभिक परीक्षा जिले के 22 केन्द्रो पर रविवार को दो पालियों में आयोजित होगी। जिसमें 8918 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी। परीक्षा क...