एटा, जुलाई 22 -- मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में 27 जुलाई को उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज से आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम प्रेमरंजन सिंह ने आयोग से निर्धारित प्रक्रिया अनुसार सकुशल, नकल विहीन, सुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि सभी सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण, निरीक्षण करते हुए केन्द्रों के अप्रोच मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, साफ-सफाई सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रश्नपत्र, ओएमआर शीट के गोपनीय बण्डल को निर्धारित समय पर ट्रेजरी के डबललाक से...