मुजफ्फर नगर, सितम्बर 2 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की तैयारी पूर्ण हो गई है। जनपद में छह और सात सितंबर को चार पाली होने वाली परीक्षा के लिए जनपद में 22 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें निजी और सरकारी विद्यालयों व महाविद्यालयों को सेंटर बनाया है। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में इस परीक्षा को 22 केंद्रों पर कराया जाएगा। यह परीक्षा चार पालियों में होगी। प्रत्येक दिन दो पाली में परीक्षा होगी। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि छह व सात सितंबर को होने वाली पीईटी परीक्षा के लिए चौधरी छोटूराम डिग्री कालेज, डीएवी डिग्री कालेज, डीएवी इंटर कालेज ए ब्लाक, डीएवी इंटर कालेज बी ब्लाक, डीएस पब्लिक स्कूल, दीपचंद्र ग्रेन चेंबर इंटर कालेज, गांधी पालिटेक्निक, ग्रेन चेंबर पब्लिक स्कूल, इस्लामिया इंटर कालेज, जैन इंटर कालेज...