उन्नाव, जुलाई 12 -- उन्नाव। जिले के तमाम मार्गों से कावड़ यात्रा लेकर निकलने वाले कावड़ियों के लिए प्रशासन ने खास बंदोबस्त किए हैं। इसके लिए विभिन्न मार्गों पर 22 सुविधा केन्द्र बनाकर उसमें सुरक्षा, स्वास्थ्य के अलावा खाना, पानी आदि की सुविधाओं को पूरा कराया गया है। कांवड़िये अधिकांश पैदल तो शेष बाइक व अन्य वाहनों से सफर कर लोधेश्वर मंदिर जा रहे हैं। यह यात्रा बेहद कठिन होती है। श्रृद्धा के अनुसार तमाम नियमों का पालन करके ही शिवभक्त अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। इस दौरान रास्ते में उनको स्वास्थ्य, सुरक्षा, खाने पीने के अलावा आराम करने की समस्याएं आती है। इसे देखते हुए डीएम गौरांग राठी ने जिले के भर उन सभी मार्गों पर चिह्नित स्थानों में विशेष समेकित केंद्र के इंतजाम किए हैं। डीएम के निर्देश पर जहां केंद्र में सेवाएं देने के लिए संबंधित विभागों ...