एटा, जुलाई 26 -- रविवार को जनपद के 22 परीक्षा केन्द्रों पर आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन होना है। परीक्षा आयोजन को लेकर शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक में डीएम प्रेमरंजन सिंह ने तैयारियां को परखा है। डीएम ने कहा कि समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 को निर्धारित प्रक्रिया अनुसार सकुशल, नकल विहीन व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिए। मुख्यमंत्री, शासन स्तर से लगातार परीक्षा के आयोजन को लेकर निर्देश दिए जा रहे हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रश्नपत्र, ओएमआर शीट के गोपनीय बण्डल को निर्धारित समय पर ट्रेजरी के डबललाक से प्राप्त करते हुये परीक्षा केन्द्रों पर उपलब्ध कराएंगे। बिना परिचय...