देवरिया, अगस्त 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) जिले में 22 परीक्षा केन्द्रो पर होगी। परीक्षा में 10,080 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा हुआ है, जल्द ही परीक्षा केन्द्रों पर तैनात किए जाने वाले केन्द्र अधीक्षकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, व परीक्षा कार्य में लगने वाले जिला स्तरीय कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। यह परीक्षा 6 व 7 सितम्बर को चार पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली परीक्षा दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए राजकीय इण्टर कालेज, अशोक इण्टरमीडिएट कालेज रामपुर कारखाना, बीआरडीपीजी कालेज पुरवां चौराहा, बीआरडी इण्टर कालेज न्यू कालोनी, सेन्ट्रल एके...