दरभंगा, जुलाई 19 -- दरभंगा। केंद्रीय चयन परिषद, पटना के तत्वावधान में सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा रविवार को शहरी क्षेत्र में 22 केंद्रों पर एक पाली में मध्यान्ह 12 से अपराह्न दो बजे तक होगी। परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समाहरणालय सभागार में परीक्षा में प्रतिनियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट, कार्यपालक सहायक एवं केंद्राधीक्षकों की ब्रीफिंग करते हुए डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कहा कि प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायक परीक्षा केंद्र पर कार्यरत नियंत्रण कक्ष एवं सीसीटीवी कार्य की निगरानी करेंगे। प्रथम लेयर की जांच परीक्षा केंद्र के गेट पर तथा द्वितीय लेयर की जांच परीक्षा हॉल में होगी। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन वर्जित है। बैठक में अपर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, अपर समाहर्...