मुजफ्फर नगर, सितम्बर 7 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) शनिवार को जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई। परीक्षा दो पालियों में कड़ी सुरक्षा के बीच कराई गई। जिले में यह परीक्षा चार पालियों में दो दिन चलेगी। पहले दिन दोनों पालियों में कुल 20,160 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें 4277 परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई, हालांकि बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही पुलिस व सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहे। पीईटी परीक्षा शनिवार को पहली पाली के साथ शुरू हुई। अमरोहा, बिजनौर सहित विभिन्न जिलों से जनपद के 22 केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने पहली पाली में परीक्षा दी। पहली पाली सुबह 10 बजे शुरू हुई, जिसमें कुल 100...